धर्म दृष्टि \Dharm Drishti


धन और बल को उन्नति का पैमाना मानने वाले आधुनिक विश्व में बालक के जन्म और विकास को केवल भौतिक आधार पर ही देखा जाता है तथा उसके शारीरिक और बौद्धिक विकास का प्रयास किया जाता है. किन्तु भारतीय परंपरा में बालक के जन्म को एक संयोग मानकर स्वीकार कर लेने के बजाय बालक को जन्म से पूर्व ही संस्कारों में ढालने की प्रक्रिया आरम्भ हो जाती है. उसके अन्नमय, मनोमय, प्राणमय, विज्ञानमय अवं आनंदमय कोषों के विकास पर बल दिया जाता था. बालकों को दी जाने वाली वाली संस्कार विहीन शिक्षा का ही दुष्परिणाम आज चारो और दिखाई दे रहा है. विदेशों में बालकों को सरकारों द्वारा अधिकार की भाषा तो सिखाई जा रही है परन्तु कर्तव्य का बोध नहीं करवाया जाता है. भारत में बालकों को उनके दादा-दादी एवं नाना-नानी द्वारा पारिवारिक वातावरण में खेल-खेल में ही सारा ज्ञान दे दिया जाता था. उनके बाद के जीवन में इसी बालशिक्षा तथा गुरुकुल में मिली कठोर अनुशासन साधना का प्रभाव दिखाई देता था. इसी प्रक्रिया से निकले अनेक महापुरुषों के बालजीवन की घटनाओं, बालकों के बारे में पश्चिमी और भारतीय धारणाएं, संस्कार आदि ऐसे अनेक विषय इस प्रदर्शनी में दिखाए गए है. यह चित्रमाला सन २००३ के दीवाली मेले में प्रदर्शित की गई थी.

BharatBhakti Sansthan
More Information

About Babaji

Contact & Follow

+91-9892056060
baba@bharatbhakti.com

101, B-wing, Versha co-operative housing society, Tilak Nagar, Chembur, Mumbai(M.H.)-India. Pin-400089

Social Handle's